On April 5, 16 prisoners escaped from Phalodi jail in Jodhpur district of Rajasthan. After this there was a stir in the administration. Immediately district collector Indrajit Singh was informed about the incident. Following whose direction, there are strict blockades on different routes of Phalodi. Every vehicle emanating from here is being closely searched.
राजस्थान के जोधपुर जिले की फलौदी जेल से 5 अप्रैल को 16 कैदी फरार हो गए। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को इस घटना की जानकारी दी गई। जिनके निर्देशन के बाद फलौदी के अलग-अलग रास्तों पर कड़ी नाकेबंदी की गई है। यहां से निकलने वाले हर वाहन की बारीकी से तलाशी ली जा रही है।
#Jodhpur #PhalodiJail #16Prisoners